Intex Powerbank Only @999

Intex Powerbank Only @999

Wednesday 28 October 2015

मोबाइल फोन और टैबलेट मेकिंग कंपनी डाटाविंड अब यूजर्स के लिए बेहद सस्ता स्मार्टफोन ला रही है। दावा किया जा रहा है कि 999 रुपए में कंपनी स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसके लिए अनिल अंबानी की रिलायंस टेलिकम्युनिकेशन के साथ डील की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 28 दिसंबर को रिलायंस के फाउंडर धीरूभाई अंबानी के बर्थडे पर यह स्मार्टफोन बाजार में उतारा जा सकता है।
क्या होगा खास?
ये स्मार्टफोन लाइनक्स बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसके अलावा, ये Rcom सर्विसेज के साथ आएगा जिसमें डाटापैक भी शामिल होगा। कनाडा में डाटाविंड कंपनी के CEO सुनीत सिंग तुली का कहना है कि कंपनी 1000 रुपए से कम कीमत में स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। लाइनक्स वेरिएंट वाले इस स्मार्टफोन में यूजर्स को 12 महीने तक फ्री इंटरनेट ब्राउजिंग फ्री मिलेगी। बता दें कि डाटाविंड और Rcom ने मिलकर अभी तक 7 एंड्रॉइड फोन्स लॉन्च किए हैं। इनमें PocketSurfer 2G4 और PocketSurfer 3G4 जैसे लो बजट डिवाइस भी हैं जिनकी कीमत 1,999 रुपए और 2,999 रुपए है।
> तुली का कहना है कि ये स्मार्टफोन यूजर्स को फेसबुक, वॉट्सऐप और ईमेल सर्विसेज एक साल तक फ्री मिलेंगी। इसके अलावा, कंपनी हार्डवेयर पर भी कुछ खर्च करने को तैयार है।
तुली ने कहा कि डाटाविंड और रिलायंस मिलकर नेटवर्क सर्विसेज, ऐप्स और कंटेंट पर फोकस कर रहे हैं। डाटाविंड के प्रोडक्ट खास तौर पर 2G मोबाइल सेल्युलर कनेक्टिविटी के लिए बनाए गए हैं। इसके अलावा, कंपनी फीचर फोन्स से लो बजट स्मार्टफोन्स को रिप्लेस करना चाहती है।

Monday 26 October 2015

मोबाइल फोनस पर दिवाली डिस्काउंट

Mi Pad Tablet

कीमत- 12,999 रुपए
डिस्काउंट- 23 प्रतिशत 
सेल- 9,999 रुपए
फीचर्स-
श्याओमी के इस टैबलेट में 7.9 इंच का डिस्प्ले है जो 2048 x 1536 पिक्सल्स की रेजोल्यूशन क्वालिटी देता है। इसमें 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। Mi Pad एंड्रॉइड के 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके अलावा इस डिवाइस में 6700 mAh पावर की बैटरी है।
Apple iPad Air
कीमत- 44,900 रुपए
डिस्काउंट- 23 प्रतिशत
सेल- 34,490 रुपए
फीचर्स-
एप्पल के इस आईपैड में 9.7 इंच का डिस्प्ले है जो 2048x1536 पिक्सल की रेजोल्यूशन क्वालिटी देता है। इसका वजन 478 ग्राम और डायमेंशसन 7.5mm है। इसमें 8820mAh पावर की बैटरी है। इसके पावर की बात की जाए तो इसमें 64 बिट का डुअल कोर प्रोसेसर है जो 1.4 GHz का स्पीड देता है।